मास्को, तालिबान का कहना है कि इटली ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अपना दूतावास फिर से खोलने का वादा किया है।
तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने शुक्रवार को यह बात कही। उन्होंने ट्वीट किया, “आज, अफगानिस्तान के राजनीतिक कार्यालय ने इटली के प्रधानमंत्री (मारियो ड्रैगी) के प्रतिनिधि के साथ बैठक की। इटली ने अफगानिस्तान में अपना दूतावास फिर से खोलने का वादा किया है।”
विश्व के कई अन्य देशों के साथ इटली ने भी अगस्त के मध्य तक अफगानिस्तान में तालिबान का नियंत्रण होने के बाद इस एशियाई देश से अपने राजनयिक कर्मचारियों, नागरिकों और सहयोगियों को निकालने के लिए अभियान शुरू किया और अपना दूतावास बंद कर दिया। जापान और नीदरलैंड जैसे कुछ देशों ने अपने दूतावासों को अफगानिस्तान से कतर की राजधानी दोहा में स्थानांतरित कर दिया।