इटावा में टैंकर की टक्कर से युवक की मौत,भीड़ ने किया पथराव

इटावा, उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के इकदिल थाना क्षेत्र में टैंकर की चपेट में आने से पेट्रोल पंप पर डीजल लेने आए मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी जिससे आक्रोशित भीड़ ने पेट्रोल पंप पर पथराव कर दिया।

पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि बीती रात हुये हादसे से आक्रोशित भीड़ को शांत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दरअसल, हादसे के शिकार हुए युवक के परिजन हादसे के वक्त का सीसीटीवी फुटेज दिखाने का दवाब पेट्रोल पंप कर्मियों पर बना रहे थे और मना करने पर उन्होने पंप पर पथराव कर दिया। पथराव होता देख सभी कर्मी पंप छोड कर फरार हो गये। मृतक के परिजन आगरा कानपुर हाइवे पर रखकर जाम लगाना चाहते थे लेकिन पुलिस की सजगता के कारण ऐसा संभव नही हो सका ।

करीब दो घंटे से अधिक समय तक चले हंगामे के बाद बडी मुश्किल से पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने मे संभव हुई। औरैया के अछल्दा क्षेत्र का ऋतिक (19) करीब छह माह से अपनी बहन के पास रह रहा था ।

Related Articles

Back to top button