इतने लाख से अधिक की बीयर को किया जायेगा नष्ट

अजमेर , राजस्थान में अजमेर जिले के करीबन 35-40 होटलों एवं बीयर बार में रखे स्टॉक के अवधि पार हो जाने के कारण 40 लाख रू से अधिक की बीयर को नष्ट करना पड़ेगा लेकिन यह कार्यवाही लॉकडाउन खुल जाने के बाद संभव हो सकेगी।

आबकारी विभाग के सूत्रों के अनुसार जिले की लाइसेंसशुदा बारों में अनुमानतः करीब एक से डेढ़ लाख रुपये का माल मौजूद हैं और करीब करीब दो माह के लॉकडाउन के चलते इनकी बिक्री संभव नहीं हो सकी है। एक ओर अवधि पार माल दूसरी ओर नये ठेकों का हो जाना इस बात के लिए मजबूती प्रदान करता है कि जिन बीयर की अवधि समाप्त हो चुकी है उन्हें अब नष्ट किया जाए।

सूत्रों ने कहा कि राज्य सरकार अथवा विभाग से बियर को नष्ट किए जाने के फिलहाल कोई आदेश नहीं है लेकिन अवधि पार बियर को नष्ट करना ही पड़ेगा। ये स्थिति पूरे राज्य में नीति के तहत है। ऐसे में सभी को विभागीय उच्च स्तरीय आदेश का इंतजार है। बताया जा रहा है कि अजमेर जिले में भी चालीस लाख से ज्यादा की अवधि पार बीयर को नष्ट किया जाना है। सरकार के आदेश मिलते ही इसे नष्ट किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button