इन्सेफ्लाइटिस का मूल कारण गंदगी – मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानलेवा बीमारी इन्सेफ्लाइटिस का मूल कारण गंदगी बताते हुए कहा है कि राज्य के पूर्वी इलाकों में कहर बने इस रोग से निपटने के लिए स्वच्छता अभियान को अपनाना ही होगा। श्री योगी ने भारतीय जनता पार्टी  के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कहा कि गोरखपुर और उसके आस पास के क्षेत्रों में इस बीमारी ने कई बच्चों का जीवन छीन लिया है।

जानिये, योगी सरकार की, पांचवीं कैबिनेट बैठक के, छ: अहम फैसले

 इस बीमारी के मूल में गंदगी है। गांवों में साफ सफाई रखते हुए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो जाय तो यह बीमारी हमेशा के लिए समाप्त हो जाय। गौरतलब है कि राज्य के पूर्वी इलाकों में बारिश के मौसम इन्सेफ्लाइटिस कहर बनकर फैलती है।

सीएम योगी ने सुनायी, कृष्ण और सुदामा के बीच हुये, कैशलेस ट्रांजेक्शन की कहानी

सत्तर के दशक से अब तक एक लाख से ऊपर बच्चों की इससे जान जा चुकी है। यह उस इलाके की ज्वलंत समस्या है। इससे निपटने के अभी तक हर दावे असफल ही साबित हुए हैं। दिलचस्प बात यह है कि एक लाख से अधिक बच्चों की जान ले चुकी यह बीमारी उसी क्षेत्र में चुनावी मुद्दा नहीं बन पाती।

गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिये, मुख्यमंत्री योगी ने लगायी जरूरी शर्त

Related Articles

Back to top button