Breaking News

इन आईपीएस अफसरों को मिला बड़ा तोहफा,देखें लिस्ट….

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 49 आईपीएस अधिकारियों के प्रोन्नति का आदेश जारी कर दिया। पीएसी के एडीजी का प्रमोशन डीजी रैंक में, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद के आईजी का प्रमोशन एडीजी रैंक पर हो गया है, वहीं गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, जौनपुर, बस्ती, बिजनौर, बलिया और उन्नाव के पुलिस कप्तान अब डीआईजी हो गए हैं। पांच आईपीएस अफसरों का एडवांस प्रमोशन आदेश जारी किया गया है जो तैनाती के बाद लागू होगा।

टैक्स नहीं दिया तो नहीं मिलेगी इसकी इजाजत, बिजनेसमैन से लेकर आम आदमी पर नियम लागू

शासन की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि 1988 बैच के आईपीएस राज कुमार विश्वकर्मा को डीजी के पद पर प्रोन्नति के साथ डीजी भर्ती बोर्ड की तैनाती भी दे दी गई है। जबकि इसी बैच के एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार और एडीजी असित कुमार पंडा एक जुलाई को प्रोन्नति पाकर डीजी बन जाएंगे।

ये दिग्गज अभिनेता उतरेंगे राजनीति में,लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

1994 बैच आईपीएस अफसरों में लखनऊ के आईजी सुजीत कुमार पांडेय, बरेली के आईजी डीके ठाकुर, मुरादाबाद के आईजी बीके सिंह और डीजीपी मुख्यालय पर तैनात राजा श्रीवास्तव को एडीजी के पद पर पहली जनवरी से प्रमोशन दे दिया दिया गया है। इसी बैच के असीम अरुण और एलबी एंटनी देव कुमार को एक जुलाई को प्रमोशन का लाभ मिलेगा वहीं इसी बैच के एक और आईपीएस गोरखपुर के आईजी जय नारायण सिंह को 1 अक्तूबर को इसका लाभ मिलेगा।

भीमा कोरेगांव संग्राम की 201वीं बरसी पर, भारी संख्या मे लोग पहुंचे

इसी तरह 2001 बैच के आईपीएस अफसरों को भी प्रमोशन मिल गया। इसमें डीआईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार, डीआईजी बस्ती रेंज आशुतोष कुमार, डीआईजी सहारनपुर रेंज शरद सचान, डीआईजी पीटीसी ज्ञानेश्वर तिवारी और डीआईजी फैजाबाद रेंज ओंकार सिंह को आईजी के पद पर प्रमोशन दिया गया है।

इस शहर मे न्यू ईयर मनाते दिखे विराट- अनुष्का, दी नए साल की शुभकामनाएं

इसी तरह 2005 बैच के जिन 29 आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी रैंक में प्रमोशन मिला है उसमें गाजियाबाद के एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल, मुरादाबाद के एसएसपी जे रवींद्र गौड़, मेरठ के एसएसपी अखिलेश मीणा, एसपी जौनपुर दिनेश पाल सिंह, बिजनौर के एसएसपी उमेश कुमार सिंह, बलिया की एसपी श्रीपर्णा गांगुली, एसपी खीरी राम लाल वर्मा, एसपी उन्नाव हरीश कुमार, एसपी बस्ती दिलीप कुमार को डीआईजी बना दिया गया है।

रेलवे बोर्ड को मिला नया चेयरमैन, वीके यादव को रेलमंत्री ने दी बधाई

लखनऊ के पूर्व एसएसपी राजेश पांडेय, दीपक कुमार और मंजिल सैनी का भी प्रमोशन हो गया है। इसके अलावा आरके भारद्वाज, सुभाष चंद्र दूबे, विनय कुमार यादव, हीरा लाल, संजय कुमार, अरविंद सेन, शिवशंकर सिंह, वीपी श्रीवास्तव, आरपी पांडेय, विशंभर दयाल शुक्ला, बलिकरन सिंह यादव, पूनम श्रीवास्तव, अनिल कुमार, हरिनारायण सिंह, ललित कुमार सिंह और केबी सिंह शामिल हैं।

कुओं में गिरने के कारण हुयी, 13 शेरों की मौत

2006 बैच के दस आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है। इसमें शलभ माथुर, आकाश कुल्हरि, एलआर कुमार, मनोज कुमार, आरपी सिंह, अशोक कुमार पांडेय, गंगा नाथ त्रिपाठी, साधना गोस्वामी, अनंत देव और शिव प्रसाद उपाध्याय का नाम शामिल है।