इन आसान एक्सरसाइज से भी स्लिम- ट्रिम रह सकते हैं आप
May 14, 2018
शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए व्यायाम करने की सलाह दी जाती है। इस सलाह को ध्यान में रखते हुए हम सभी नियमित व्यायाम की योजना तो बनाते हैं, लेकिन 1-2 दिन व्यायाम करने के बाद आलस की वजह से पूरी योजना धरी की धरी रह जाती है। दुख की बात है कि अगर लंबे समय तक आलसी रहा जाए तो कम उम्र में ही दिल की बीमारी हो सकती है। अगर हम आपको कहें कि कुछ एक्सरसाइज ऐसी हैं जिन्हें करते हुए आप आलसी होने के बावजूद स्वस्थ्य रह सकते हैं। जी हां, इन एक्सरसाइज को कीजिए और रहिए आलसी और साथ ही फिट भी। बॉल पर बैठना: किसी कुर्सी पर बैठने की बजाए मेडिसिन बॉल पर बैठना शुरू कीजिए।
चूंकि आपको बॉल पर बैठते हुए खुद को संतुलित करने के लिए प्रयास करने होंगे, इसलिए यह एक अच्छी कसरत हो जाती है। शुरू में यह कुछ कठिन लग सकता है, परंतु धीरे- धीरे शरीर को इसकी आदत हो जाती है। दिनभर कुर्सी पर बैठकर कंप्यूटर पर काम करने वालों के लिए यह अच्छी एक्सरसाइज साबित हो सकती है। कुर्सी पर बैठकर पैरों की एक्सरसाइज: कुर्सी पर आराम से बैठकर एक- एक करके अपने दोनों पैरों को उठाकर व्यायाम कर सकते हैं। इस त कुर्सी पर बैठे हुए भी आप स्वस्थ्य और मजबूत जांघें हासिल कर सकते हैं।
दीवार से सटकर बैठना: इस व्यायाम को करने के लिए दीवार से सटकर खड़े हो जाइए और धीरे- धीरे घुटनों को मोड़ते हुए नीचे जाइए तब तक जब तक कि 90 डिग्री का कोण ना बन जाइए। कुछ देर इसी पोजिशन में रहकर पुनः यह व्यायाम दोहरा सकते हैं। बिस्तर पर लगाइए पुशअप और सिटअप: हम सभी पुशअप करना चाहते हैं मगर अपने बिस्तर से उठना नहीं चाहते। कोई बात नहीं, हम बिस्तर पर भी यह व्यायाम कर सकते हैं। चूंकि बिस्तर काफी नर्म होता है, इसलिए पुशअप लगाते हुए खुद को संतुलित रखना काफी सरल हो जाता है।
कुर्सी पर बैठकर लगाइए क्रंचेज: अगर आप इतने आलसी हैं कि कुसी पर बैठकर पैरों की एक्सरसाइज भी नहीं करना चाहते तो हमारे पास आपके लिए भी एक खास व्यायाम है। कुर्सी पर बैठ जाइए और अपने पैरों से जमीन पर दबाव दीजिए। इससे आपके पैरों की मांसपेशियों का व्यायाम हो सकेगा। साथ ही आप कुर्सी पर बैठकर क्रंचेज भी लगा सकते हैं, जो आपका पेट कम करने में मदद करेगी। चलते हुए फोन पर कीजिए बात: दिनभर की व्यस्तता के बीच फोन पर बात करना ही वह वक्त होता है जब हम असल में अपने पैरों पर खड़े होते हैं।
अगली बार जब भी फोन आए तो बात करते हुए घूमने की आदत डालें। यह आदत आपके शरीर की अतिरिक्त कैलोरीज बर्न करेगा। रोज पांच से दस किलोमीटर कौन भागना चाहतेे है? लेकिन आप अपना कोई भी पसंदीदा गाना लगाकर उस दौरान तो दौड़ लगा ही सकते हैं। 4- 5 मिनिट की यह दौड़ आपके शरीर को तो स्वस्थ्य रखेगी साथ ही गाना आपका मूड भी रिफ्रेश कर देगा।