Breaking News

इन इलाकों में कल होगी भारी बारिश….

नई दिल्ली, उत्तराखंड में तीस अप्रैल से चार मई तक कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। इससे प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके जल्द उत्तराखंड पहुंचने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ी जिलों में 30 अप्रैल से चार मई तक हल्की और मध्यम बारिश की संभावना बन रही है। देहरादून में मंगलवार और बुधवार को बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है। इससे तापमान में कमी आएगी।

मसूरी में 30 अप्रैल से तीन मई तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मसूरी में इन दिनों अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस है। बारिश होने से तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। इससे गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।