Breaking News

इन इलाकों में हुई बारिश….

जयपुर, राजधानी जयपुर सहित राज्य के अनेक हिस्सों में हल्की बारिश व बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट हुयी है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अनेक जिलों में अगले एक दो दिन में बूंदाबांदी हो सकती है।

विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में पिलानी में 2.1 मिमी, जैसलमेर में 0.4 मिमी व चुरू तथा गंगानगर में 0.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी। इसके अलावा बीकानेर, फलौदी व जयपुर सहित अनेक जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। राष्ट्रीय राजधानी जयपुर के अनेक हिस्सों में शनिवार तड़के बूंदाबांदी हुई।

दिन में बादल छाये रहे और कई जगह बौछार हुई। मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में एक बार फिर गिरावट आई है। पिलानी, सीकर, अलवर, डबोक व गंगानकर में न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्यिसस के बीच बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन में राज्य के कई हिस्सों में बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है।