नई दिल्ली, आज मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली और कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। दिनभर चिलचिलाती धूप और लू के बाद तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश से गर्मी से कुछ राहत मिली है।
झुंझुनूं, सीकर, अजीतगढ़ सहित आस पास के इलाकों में बारिश हुई है। बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अंधड़ के साथ तेज बारिश के लिए अलर्ट जारी कर रखा है। जिले में आज दोपहर बाद तक तेज धूप थी। इसके बाद शाम होते होते आसमान में घने बादल छा गए और फिर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई।
मौसम विभाग का कहना है कि हवाओं का कम दबाव का क्षेत्र बनने से आने वाले दिनों में शेखावाटी सहित प्रदेश के पश्चिमी जिलों के मौसम में उलटफेर रहेगा। मौसम विभाग का दावा है कि प्रभावित क्षेत्रों में आंधी, बिजली गर्जना और बारिश का जोर रहेगा।