नई दिल्ली,इन इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई. झारखंड में तेज हवाओं के साथ आज अचानक घनघोर बारिश हुई. राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई. बादल गरजने लगे.
राजधानी कई अन्य जिलों में भी तेज बारिश की सूचना है. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि और वज्रपात की भी खबर है.आज दोपहर तीन बजे से पहले ही काली घटनाएं घिर आयीं. दिन में ही अंधेरा छा गया. थोड़ी देर बाद घनघोर बारिश शुरू हुई.
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राजधानी रांची, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, लातेहार और लोहरदगा में मेघ गरजेंगे. 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गयी थी.