इन इलाकों में 17 अगस्त तक लगा कर्फ्यू

झुंझुनू, राजस्थान में झुंझुनू जिले के खेतड़ी और नवलगढ़ कस्बे में कुछ सुपर स्प्रेडर श्रेणी के नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के कारण 17 अगस्त तक कर्फ्यू लगा दिया गया है।

जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि उक्त सीमा में निवासरत व्यक्ति अपने आवास से बाहर आवागमन नहीं करेंगे, यहां समस्त व्यावसायिक, औध्योगिक प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थान, जिम इत्यादि बंद रहेंगे, किसी भी तरह की गतिविधियां, शादी समारोह, रैली, जुलुस, सभा प्रतिबांधित रहेगी। सभी तरह के सावर्जनिक एंव निजी परिवहन एवं आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

राजकीय बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. शुभकरण कलर ने बताया कि आज सुबह जिले में 39 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं जिनमे 35 सुपर स्प्रेडर हैं। इनमे से 8 पॉजिटिव नवलगढ़ ब्लाक में एवं 20 खेतड़ी में मिले हैं। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 763 हो गई है।

Related Articles

Back to top button