नई दिल्ली, मौसम विभाग ने सघन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण अगले तीन दिन मौसम बिगड़ने के संकेत दिए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार पांच फरवरी की रात से बादल छाने पर बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है, जिसका असर छह और सात फरवरी को भी रहेगा। अरब सागर से नमी लेकर आ रही हवाओं के कारण ऐसी स्थिति बनने से 8 फरवरी तक तेज हवाएं चलने से सर्दी पूरे तेवर दिखाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार एक सघन पश्चिमी विक्षोभ वायुमंडल में बना हुआ है, जिसके कारण मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। रविवार की आधी रात और सोमवार सुबह दिखा इस सीजन का सबसे घना कोहरा भी इसी की वजह रहा। दोनों ही समय दृश्यता शून्य रही। बताया गया है कि राजस्थान से चक्रवाती हवाएं पंजाब व हरियाणा से होते हुए मैदानी इलाकों में आ रही हैं।
अरब सागर से नमी लिए हुए हवाएं भी उत्तर पश्चिमी भाग में बह रही हैं। इस स्थिति में हवाओं के टकराने से मौसम में बदलाव दिखायी देगा। कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के मौसम विशेषज्ञ डॉ. यूपी शाही का कहना है कि 5 फरवरी की रात से मौसम बदलेगा और 6 व 7 फरवरी को तक कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश व ओला वृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।