देहरादून,उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार को झमाझम बारिश के साथ ओले भी गिरे जिससे पिछले कई दिनों से गर्मी की तपिश झेल रहे लोगों को राहत मिली।
सुबह से चिलचिलाती धूप से मौसम के गर्म मिजाज में दोपहर बाद अचानक तब्दीली आयी और आसमान में बादल छा गए। कुछ ही देर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई तथा साथ में ओले भी गिरे। पिछले कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे लोगों को बारिश और ओलों से काफी राहत मिली और मौसम खुशगवार हो गया।
देहरादून में इस बार जबरदस्त गर्मी पड़ रही है और पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही ठहरा हुआ है। शनिवार 15 जून को यहां 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो इस वर्ष का सबसे गर्म दिन भी रहा।