इन क्षेत्रों में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी

चंडीगढ़, पश्चिमोत्तर क्षेत्र में आज कई स्थानों पर बारिश होने तथा अगले दो दिन हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले तीन दिन कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। पिछले चौबीस घंटों में कहीं कहीं हल्की बारिश हुई और बादल छाये रहे । आज भी दिन में बादल छाये रहे और तेज हवा चली जिससे गर्मी तथा उमस से कुछ राहत मिली ।

चंडीगढ़ ,हिसार ,करनाल ,रोहतक ,अमृतसर ,पटियाला ,आदमपुुर ,फरीदकोट ,हलवारा और बठिंडा का पारा क्रमश: 27 डिग्री,अंबाला 25 डिग्री ,नारनौल 26 डिग्री ,गुडगांव 25 डिग्री , भिवानी 28 डिग्री ,लुधियाना 26 डिग्री ,पठानकोट 25 डिग्री ,गुरदासपुर का पारा 25 डिग्री रहा । हरियाणा तथा पंजाब में बारिश की संभावना बनी हुई है। कहीं कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई।

Related Articles

Back to top button