नई दिल्ली, इन सरकारी कर्मचारियों को ज्यादा पेंशन मिलेगी .एनईआर रेलवे ने अपर महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश की अध्यक्षता में पेंशन अदालत-2019 का आयोजन रेलवे अधिकारी क्लब, गोरखपुर में किया.
इस पेंशन अदालत में कुल 68 पेंशनर्स ने अपनी समस्याओं को अदालत के सामने रखा. इसमें से 19 मामलों 7वां वेतन आयोग से संबंधित थे. 7वां वेतन आयोग के तहत इन पेंशनर्स की पेंशन में सुधार करने के आदेश जारी किए गए.
इनमें से 06 मामलों में तुरंत चेक से पेमेंट किया गया वहीं 07 मामलों में बैंक को निर्देश दिये गये, 07 मामलों में पेमेंट देने का प्रॉसेस चल रहा है, 20 मामले पेंशन अदालत से सम्बन्धित नहीं थे ऐसे में उन्हें अलग फोरम पर उठाने के लिए पेंशनर्स को कहा गया. 04 मामले पार्टी एकाउन्ट पर और 06 मामले रेलवे बोर्ड और संबंधित कार्यालय को भेजे गये.
इस मौके पर NER रेलवे के चीफ फाइनेंशियल एडवाइजर एन.पी.पाण्डेय ने कहा कि 7वां वेतन आयोग के मुताबिक सभी पेंशन पेमेंट ऑडर का रिवीजन कर दिया गया है. उन्होंने पेंशनर्स के सभी मामलों को पॉजिटिव तरीके से सुलझाने की बात कही.
इस मौके पर पेंशनर्स को सम्बोधित करते हुए अपर महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश ने कहा कि हम सभी को पेंशनर्स की सभी समस्याओं को सकारात्मक नजरिये से सुलझाना चाहिए. प्रयास करना चाहिए कि समय से पेंशनर्स की सभी समस्याएं खत्म हो जाएं. सभी कर्मचारी एक दिन पेंशनर्स होंगे इस बात को ध्यान में रख कर काम करना बेहतर होगा.