इन राज्यों में होगी भारी बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट….
May 27, 2019
नई दिल्ली, 25 मई से नौतपा लगने के बाद से ही देश के कईं राज्यों में पारा एक बार फिर से 44 के पार चला गया है और भीषण लू लोगों को झुलसा रही है। दसरी तरफ देश के कुछ राज्यों में प्री-मानसून रेन की वजह से लगो परेशान हैं.
देश में मानसून की पहली बारिश अगले 48 घंटे में शुरू हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से से आने वाली हवाओं से मानसून के आगे बढ़ने और इसे मज़बूत होने में मदद मिल रही है. अगर यहीं स्थिति बन रही तो अगले 48 घंटे में अंडमान निकोबार द्वीप समूह में तेज बारिश होने की उम्मीद है. साथ ही 29-30 मई तक मानसून रफ्तार पकड़ सकता है.
आपको बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग ने अपने अनुमान में कहा था कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पांच दिन की देरी से 6 जून को केरल तट पर पहुंचेगा. माैसम विभाग के अनुसार इस साल सामान्य 96 फीसदी बारिश हाेगी. वहीं, स्काईमेट नेजून से सितंबर के दौरान सामान्य से कम 93 फीसदी बारिश का अनुमान लगाया है. मानसून का एक और पूर्वानुमान मई के अंत या जून के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा.
भारतीय मौसम विभाग ने उम्मीद जताई कि दक्षिण पश्चिम मानसून के बंगाल की खाड़ी, अंडमान द्वीपसमूह और उत्तरी अंडमान सागर के कुछ अन्य इलाकों तक पहुंचने के लिहाज से परिस्थितियां 29-30 मई तक अनुकूल हो जाएंगी. मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है. वहीं, महाराष्ट्र के विदर्भ, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज गर्म हवाएं (लू) चलने का अनुमान है.