नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान छह राज्यों और दो केन्द्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 25 सक्रिय मामले बढ़े हैं और इस दौरान पांच मरीजों की इससे मौत हो हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.87 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। बीते 24 घंटों में 75,488 टीके लगाये गये। इसी अवधि में कोरोना के 168 सक्रिय मामले कम हुए और इस दौरान महामारी से केरल में चार और गुजरात में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके साथ देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्य़ा 5,30,596 तक पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 518 लोगों के मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,41,33,433 हो गयी हैं।
देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का की दर 0.1 प्रतिशत है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 76 सक्रिय मामलों में कमी आने से इनकी कुल संख्या घटकर 675 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 79,86,230 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,404 पर बरकरार है।
दक्षिण भारत के तमिलनाडु में 30 सक्रिय मामले घटकर 419 रह गये हैं। इस दौरान 74 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 35,55,475 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 38,049 पर स्थिर है।
केरल में 1,886 सक्रिय मामले है। इसी अवधि में कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,52,092 हो गई है और इसी अवधि में चार मरीजों की जान जाने से मतृकों की संख्या 71,447 तक पहुंच गयी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 115 सक्रिय मामले है और कोरोना महामारी से अब तक 19,80,263 लोग मुक्त हो गए हैं। राहत की बात यह है मृतकों का आंकड़ा 26,516 तक बरकरार है।
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के आठ सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,544 रह गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,29,022 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 40,302 पर स्थिर है।
गुजरात में कोरोना के दस सक्रिय मामले घटकर 254 तक पहुंच गयी है। इस दौरान 24 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 12,66,097 तक पहुंच गयी हैं, मृतकों का आंकड़ा 11,042 पर स्थिर है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में दो सक्रिय मामले है और इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 66589 तक पहुंच गयी तथा मृतकों का आंकड़ा 296 पर बरकरार है।
हिमाचल प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढकर 33 हो गयी और मतृकों का आंकड़ा 4211 पर स्थिर है। केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में दो सक्रिय मामला घटकर 19 हो गयी और मृतकों का आंकड़ा 4785 पर बरकरार है। मणिपुर में एक सक्रिय मामला बढ़ने से इनकी कुल संख्या 11 और उत्तराखंड में 38 सक्रिय मामले है।
तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 11 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 116 रह गयी है। इससे महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 8,36,803 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 4,111 पर स्थिर है।
पंजाब में दो सक्रिय मामले बढ़कर 59 हो गये है। इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,64,776 हो गया है जबकि मृतकों की संख्या 19,289 पर बरकरार है।
पश्चिम बंगाल में 16 सक्रिय मामला घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 143 रह गई है, और इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 20,96,759 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 21,531 पर स्थिर है।