इन राज्यो में अंतर्राज्यीय बस सेवाएं स्थगित होने की अवधि बढ़ी

भोपाल, मध्यप्रदेश और पड़ोसी राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के मद्देनजर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तरप्रदेश से अंतर्राज्यीय बस सेवा स्थगित करने की अवधि आज 15 मई तक बढ़ा दी गयी है।

इस संबंध में राज्य के अपर परिवहन आयुक्त एवं राज्य परिवहन प्राधिकार के सचिव अरविंद सक्सेना की ओर से अलग अलग आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन राज्यों के साथ मध्यप्रदेश की अंतर्राज्यीय बस सेवाएं पिछले माह स्थगित की गयी थीं और यह अवधि आज समाप्त हो रही थी।

आदेश में कहा गया है कि कोरोना से जुड़े माैजूदा हालातों के मद्देनजर इन राज्यों में मध्यप्रदेश से बसाें का आवागमन आगामी 15 मई तक स्थगित रहेगा।

Related Articles

Back to top button