नई दिल्ली, केंद्र ने हाल ही में इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस (आईडीएएस) के अंतर्गत अफसरों के प्रमोशन को मंजूरी दे दी है। सरकार ने इस बाबत एक अधिसूचना भी जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि एसएएफ अफसरों के प्रिंसपल कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स ग्रेड (पीसीडीए) के तहत प्रमोशन को हरी झंडी दे दी गई है।
यह प्रमोशन तत्काल प्रभाव में या फिर प्रभार संभालने के बाद से अमल (जो भी चीज बाद में होगी, उसके आधार पर) में आएगा। प्रभार संभालने के दौरान अफसर को संभवतः PCDA/PIFA का डेजिगनेशन मिले। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन कर्मचारियों की पोस्टिंग कहां होगी? यह फैसला Competent Authority लेगी।
इन कर्मियों के प्रभार संभालने से पहले यह सुनिश्चित और चेक किया जाएगा कि कहीं उनके खिलाफ कोई अनुशासात्मक/अपराध संबंधी केस लंबित तो नहीं है। प्राधिकरण ने इसके अलावा आईडीएएस अफसरों की पोस्टिंग/ट्रांसफर को भी मंजूरी दी है। इन अधिकारियों को नई पोस्टिंग की जगह से जुड़े निर्देश मिलने के बाद तत्काल रिलीव कर दिया जाएगा।