Breaking News

इराक में फुटबाल क्लब के अधिकारी समेत 5 की हत्या

 

बगदाद,  इराकी प्रीमियर लीग के प्रमुख फुटबाल क्लबों में से एक के वरिष्ठ अधिकारी व उनके परिवार के चार सदस्यों की कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।  रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात व्यक्तियों ने सोमवार तड़के अल जावियाह  सॉकर क्लब के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल बशीर अल-हमदानी के घर पर हमला कर दिया और बशीर, उनकी पत्नी व तीन बेटों की हत्या कर दी। यह घटना बगदाद के पास मनसौर की है। सूत्रों ने बताया कि बंदूकधारियों ने घटनास्थल से भागने से पहले कुछ पैसे व घर का सामान भी चुरा लिया। इराकी सुरक्षा बलों ने मकान को घेर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।