Breaking News

इलाहाबाद -अतीक अहमद गिरफ्तार, कडी सुरक्षा मे भेजा जेल

atikइलाहाबाद,  इलाहाबाद में शियाट्स एग्रीकल्चर डीम्ड यूनिवर्सिटी में अध्यापकों और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मुख्य आरोपी और पूर्व सांसद अतीक अहमद को पुलिस ने आज नैनी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अतीक को कडी सुरक्षा के बीच अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ;एसीजीएमद्ध की अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया। उधर पुलिस अभिरक्षा में अतीक ने कहा कि वह नैनी थाने में बयान दर्ज कराने गया था जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कल अतीक मामले में कडा रूख अख्तियार करते हुये आपराधिक छवि वाले फूलपुर के पूर्व सांसद और उसके साथियों की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिये थे। न्यायालय के आदेश पर यमुनापार के पुलिस अधीक्षक अदालत में हाजिर हुए थे जहां मुख्य न्यायाधीश डी बी भोसले और न्यायाधीश यशवंत वर्मा की पीठ ने उन्हें कडी फटकार लगायी थी।
न्यायालय ने साफ किया था कि अतीक सिर्फ उच्च न्यायालय में समर्पण कर सकता है। इसके अलावा कोई और अदालत उसके समर्पण संबंधित प्रार्थनापत्र पर विचार नहीं करेगी। मामले की अगली सुनवाई 13 फरवरी को नियत की गयी थी। शियाट्स के सुरक्षा अधिकारी राम किशन सिंह द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के बाद यह आदेश दिया। माना जाता है कि अदालत के कडे रूख के चलते पूर्व सांसद की गिरफ्तारी संभव हुयी।
गौरतलब है कि पिछले साल 14 दिसम्बर को नैनी क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके गुर्गों ने नक़ल के मामले में बर्खास्त किये गए दो छात्रों को बहाल किये जाने का दबाव बनाने के लिए इलाहाबाद की शियाट्स एग्रीकल्चर डीम्ड यूनिवर्सिटी में धावा बोलकर वहां के शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मारपीट की थी और सरेआम हथियारों का प्रदर्शन किया था। घटना की कुछ तस्वीरें कैम्पस में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *