लखनऊ ,चौदह बाबाओं को फर्जी घोषित करने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इनके खिलाफ कार्रवाईए इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने और 2019 के अर्द्धकुम्भ मेले में मुकम्मल व्यवस्था करने की मांग की।
परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि के नेतृत्व में साधु.सन्तों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने श्री योगी से यहां मुलाकात कर अर्द्धकुम्भ मेले में अच्छी व्यवस्था किये जाने की मांग के साथ ही कुछ सुझाव भी उन्हें दिये।
योगी सरकार के एक मंत्री ने, शादी का कराया पंजीकरण
अब इस बैंक में जमा करें टमाटर, 6 महीने बाद पाएं 5 गुना ज्यादा
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद श्री गिरि ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि मेले की व्यवस्था ऐतिहासिक होगी। अखाड़ा परिषद से जुड़े साधु.सन्तों को मेले में अस्थायी निर्माण में सहयोग किया जायेगा।उन्होंने बताया कि परिषद की मांग को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किये जाने पर विचार करने का आश्वासन दिया है। गत दस सितम्बर को घोषित चौदह फर्जी बाबाओं की सूची श्री योगी को सौंपकर कार्रवाई की मांग की गयी।
यूपी में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए, बना व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ
त्योहार लाखों गरीबों की आजीविका के स्रोत भी हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
केंद्र ने कहा- सभी निजी टीवी, रेडियो चैनल मिशन इंद्रधनुष का प्रचार करें
परिषद के अध्यक्ष ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि घोषित किये गये चौदह फर्जी बाबाओं में से उत्तर प्रदेश में रहने वाले साधुओं की जांच की जायेगीए यदि कोई कानून का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
इस्तीफों की लगी झड़ी, सपा के बाद, अब बसपा एमएलएसी ने भी दिया इस्तीफा
भारतीय राजनीति मे परिवारवाद क्यों ? कैसे ? और कितने हैं राजनैतिक परिवार?
गिरि ने कहा कि अखाड़ा परिषद में सभी तेरह अखाड़े आते हैं। इन्हीं अखाड़ों से जुड़े साधु.सन्तों को अर्द्धकुम्भ में महत्ता दी जाती रही है। उनका कहना था कि जिन साधु.सन्तों की वजह से सनातन धर्म की प्रतिष्ठा गिरती हैए उन्हें बाबा के तौर पर अर्द्धकुम्भ में आने से रोका जाना चाहिये। गृहस्थ के रुप में कोई भी आ सकता है।
अमित शाह का ”मिशन यादव”, बीजेपी कार्यकर्ता सोनू यादव के घर भोजन कर हुआ शुरू
जन पहल रेडियो की, 52 एपिसोड की, रेडियो मैगजीन का हुआ विमोचन