इलाहाबाद, संगम नगरी इलाहाबाद में बुधवार से तीन दिन तक के लिए 138 देशों के वैज्ञानिकों का जमावड़ा शुरु हो गया है। इन वैज्ञानिकों में अधिकतर अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) हैं। ये सब तीन दिन तक नैनो मटेरियल्स और नैनो टेक्नालाॅजी पर चर्चा करेंगे और नयी पीढ़ी को विज्ञान से वैश्विक स्तर पर निपुणता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
सम्मेलन के कोऑर्डिनेटर और स्वीडेन में प्रोफेसर डॉ. आशुतोष तिवारी ने बताया कि नगर के होटल कान्हा श्याम में आज तीन बजे कार्यक्रम का उद्घाटन होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जापान के प्रोफेसर हिसातोषी कोबायाशी होंगे। उत्तर प्रदेश अतिरिक्त मुख्य सचिव आर के तिवारी और भारत सरकार में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ आनंद एस खाटी भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान दुनिया भर से आये वैज्ञानिक कई सत्रों में नैनो मटेरियल्स और नैनो टेक्नालाॅजी पर चर्चा करेंगे। सम्मेलन के अंत में मेडल भी वितरित किये जाएंगे।