इलाहाबाद-वाराणसी जलमार्ग 2019 के कुंभ मेले तक होगा शुरु- नितिन गडकरी
June 13, 2017
नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 2019 के कुंभ मेले में तीर्थ यात्री वाराणसी से इलाहाबाद पहुंचने के लिए गंगा जलमार्ग का उपयोग कर पायेंगे। विश्व का सबसे बड़ा धामर्कि समागम कुंभ मेला उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के समीप प्रयाग में गंगा, यमुना और के संगम पर हाता है। वर्ष 2019 के इस कुंभ मेले में 15 करोड़ तीर्थयात्रियों के पहुंचने की संभावना है।
नौवहन, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा, हम इलाहाबाद से वाराणसी तक गंगा के हिस्से को जलमार्ग में तब्दील करेंगे और उसे नौवहन लायक बनायेंगे ताकि 2019 के कुंभ मेले में पहुंचने वाले तीर्थयात्री वाराणसी और इलाहाबाद के बीच यात्रा कर सकें।