इलाहाबाद, हवाई मार्ग द्वारा अन्य शहरों से जुड़ने पर इलाहाबाद के पर्यटन उद्योग तथा व्यापारिक क्षेत्र का विकास होना संभव हो जाएगा। प्रशासन ने इसके लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दी है इसके लिए 118 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए है। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद श्यामाचरण गुप्त ने कहा है कि सरकार के इस कदम से आने वाले समय में इलाहाबाद पर्यटन और व्यापारिक क्षेत्र में नयी ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। श्री गुप्त ने कहा कि अभी 171 करोड़ रूपये की एक और किश्त आनी बाकी है। हवाई अड्डे के विकास के लिए स्थानीय जनता से भी सहयोग की अपेक्षा है। जल्द ही हम अपने शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में देखेगे। इस प्रयास से इलाहाबाद में लगने वाले कुम्भ, अर्धकुम्भ और माघ मेले में आने वाले देशी तथा विदेशी नागरिकों को लाभ मिलेगा। इलाहाबाद भी पर्यटन नगरी के रूप में देश-विदेश में अपने आपको स्थापित कर पायेगा।