इसलिए परमीत सेठी को आनंदित कर रहा है ‘हर मर्द का दर्द’

parmeet-sethiमुंबई,  आगामी कॉमेडी शो हर मर्द का दर्द का निर्देशन कर रहे अभिनेता परमीत सेठी का कहना है कि उन्हें इसका विषय पसंद है और वह इस पर काम करने का आनंद ले रहे हैं। चैनल के मुताबिक, हर मर्द का दर्द में समाज के हर व्यक्ति की समस्याओं के बारे में दिखाया जाएगा, समझने की कोशिश की जाएगी कि महिलाएं क्या सोचती हैं? यह पंजाबी परिवार के इर्द-गिर्द घूमता है।

परमीत ने कहा, कॉमेडी विषय ऐसा है, जो मुझे बहुत पसंद है और मैं इसका आनंद लेता हूं। जब निर्माताओं ने इस परियोजना के साथ मुझे संपर्क किया, तो मैंने सोचा कि मैं इसके साथ कुछ नया कर सता हूं। इससे पहले वह सुमित संभाल लेगा का निर्देशन कर चुके हैं। उन्होंने कहा, मुझे यह अवधारणा पसंद है और तथ्य यह है कि इसका फिल्म जैसा बजट है और यह फिल्म की तरह है, जिसकी वजह से मेरे लिए यह उत्साहित कर देने वाला है। मुझे लगता है कि यह शो दर्शकों से जल्द जुड़ेगा। हर मर्द का दर्द का प्रसारण टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर होगा।

Related Articles

Back to top button