इराक़ के तिकरित शहर के पास एक सैन्य शिविर पर हुए आत्मघाती हमले में 12 लोग मारे गए हैं.इसके अलावा 20 लोग ज़ख्मी भी हुए हैं.मारे जाने वालोें में ज़्यादातर पुलिस फ़ोर्स के नए रंगरूट थे.इस्लामिक स्टेट कहने वाले चरमपंथी संगठन के पांच आत्मघाती हमलावरों ने शिविर के पश्चिमी दरवाज़े पर बमों से हमला किया. रमादी शहर पर इराक़ी सेना का कब्जा होने के बाद इस्लामिक स्टेट ने हमले तेज़ कर दिए हैं. रमादी शहर के बीचोंबीच और उत्तर पूर्व के इलाक़ों में घमासान लड़ाई हुई है और कई इराक़ी सैनिक मारे गए हैं.इस चरमपंथी संगठन ने यह भी कहा है कि ‘खारिज हो चुकी सेना के प्रशिक्षकों’ को निशाना बनाया गया है.जहां इराक़ी सेना का शिविर है, वहां पहले अमरीकी सेना का कैंप स्पेचर हुआ करता था. इस जगह साल 2014 के जून महीने में इस्लामिक स्टेट के हमलोें में तक़रीबन 1,700 शिया सैनिक मारे गए थे.