मुंबई, बॉलीवुड के ही मैन धर्मेन्द्र को साधना के साथ अधिक काम नहीं करने का अफसोस है। धर्मेन्द्र इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। धर्मेन्द्र ने अभिनेत्री साधना के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों मस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस कैंडिड तस्वीर में दोनों ने हाथों में ड्रिंक पकड़ी हुई है। जहां धर्मेंद्र सूट में नजर आ रहे हैं, साधना साड़ी ने उस टाइम की फेवरेट आउटफिट साड़ी पहनी हुई है।
धर्मेंद्र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, साधना, एक बहुत ही शानदार आर्टिस्ट और बेहतरीन इंसान। अफसोस, मैं इनके साथ एक ही फिल्म कर पाया। कुछ दिनों पहले ही धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। यह वीडियो दिलीप कुमार की फिल्म फुटपाथ का था। इस वीडियो के साथ धर्मेंद्र ने लिखा था, 1952 में जो रहा था। आज भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। इसके साथ ही धर्मेंद्र दवा की काला बाजारी करने वालों पर जमकर बरसे थे।