लखनऊ, यूपी सरकार और संघ की बैठक का असर अब प्रदेश में दिखने लगा है. इसी कड़ी में 1981 बैच के आईएएस अफसर देवेन्द्र चौधरी की यूपी कैडर में वापसी हो रही है. ऐसे में उम्मीद लागई जा रही है कि योगी सरकार आईएएस देवेन्द्र चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.
क्या लोगों की आस्था एक करेप्ट सिस्टम पर बनी रहनी चाहिये ?
यूपी काडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी देवेंद्र चौधरी केंद्र के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय में सचिव पशुपालन, डेयरी व मत्स्य के पद पर कार्यरत थे. केंद्र सरकार ने उन्हें प्रतिनियुक्ति की समय सीमा पूरी होने से पहले ही प्रदेश की सेवा के लिए कार्यमुक्त कर दिया. चौधरी, मुख्य सचिव राजीव कुमार के ही बैच के हैं और वरिष्ठता में उनके बाद ही नंबर आता है.
ऐसी चर्चाएं हैं कि मुख्य सचिव राजीव कुमार हटाया जा सकता है. अटकलों के बीच 1981 बैच के आईएएस अफसर देवेन्द्र चौधरी अचानक केंद्र की तैनाती से वापस यूपी की अफसरशाही में हड़कंप मचा हुआ है. सूत्र बताते है कि देवेंद्र चौधरी को यूपी का अगला मुख्य सचिव बनाया जा सकता है. हालांकि उन्हें क्या जिम्मेदारी दी जाएगी अभी ये साफ नहीं हुआ.