लखनऊ, उप्र कैडर के आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पर सोशल मीडिया पॉलिसी का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। आईपीएस अमिताभ ठाकुर का आरोप है कि डीजीपी खुद निजी ट्विटर हैंडल पर सरकारी मामलों के संबंध में लगातार लिख रहे हैं और ऐसा करते समय वह निजी विचार और सरकारी पोस्ट में अंतर नहीं कर रहे हैं।
आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि डीजीपी जावीद अहमद अपनी ही सोशल मीडिया पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे हैं। डीजीपी ने 28 मार्च को सोशल मीडिया से संबंधित 16 बिंदुओं पर पॉलिसी बनाते हुए सभी पुलिसकर्मियों को इसका पूर्ण अनुपालन करने को कहा था। इनमें सोशल मीडिया पर अपने निजी अकाउंट से सरकारी विषयों पर पोस्ट नहीं करने और यह स्पष्ट करने के आदेश दिए थे कि लिखे जा रहे विचार उस पुलिसवाले के निजी विचार हैं। अमिताभ ने कहा कि डीजीपी स्वयं अपने निजी ट्विटर हैंडल पर इस पॉलिसी के खिलाफ सरकारी मामलों के संबंध में लगातार लिख रहे हैं और ऐसा करते समय वह निजी विचार और सरकारी पोस्ट में अंतर नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह इनके पीआरओ राहुल श्रीवास्तव भी अपने निजी ट्विटर हैंडल से सरकारी मामलों से संबंधित पोस्ट लिख रहे हैं। अमिताभ ने कहा कि उनकी पॉलिसी का सही पालन तभी हो पाएगा जब डीजीपी जावीद अहमद सरकारी बातों को अपने निजी अकाउंट से बताने की जगह डीजीपी, उप्र के नाम से सरकारी ट्विटर अकाउंट का प्रयोग करेंगे, ताकि इसके संबंध में कोई भ्रम न रहे।