इस कंपनी ने बनाया दुनिया का सबसे शांत कमरा,लेकिन नहीं रुक सकते आप इस कमरें में…
March 4, 2019
नई दिल्ली,दुनिया में हर रोज़ कुछ नए अविष्कार होते हैं साथ ही ऐसी तकनीकों को भी ईजाद किया जाता है जो बेहद हैरान करती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है और एक जानी-मानी सॉफ्टवेयर कंपनी ने कड़ी मेहनत के बाद ऐसा कमरा तैयार किया है जहां पर आप 45 मिनट भी रुक नहीं सकते हैं। इस कमरे में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है कि कोई भी शख्स यहां ज्यादा समय नहीं गुज़ार सकता है। 10.5 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस कमरे में आप अपनी धड़कनों की आवाज भी साफ सुन सकते हैं।
रसोई गैस सिलेंडर हुआ इतना महंगा,कीमत जानकर रह जाएगें हैरान…
इसे धरती का सबसे शांत कमरा बताया जा रहा है। यहां आवाज माइनस 20.3 डेसीबल में मापी गई। सबसे अधिक सन्नाटे वाले कमरे के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी जल्द ही इसका नाम दर्ज होगा। छह ठोस दीवारों के भीतर बना यह कमरा पूरी तरह कंपन रोधी है। प्रत्येक दीवार एक फीट मोटी है। इसके कारण बाहर की आवाज अंदर तक नहीं पहुंचती है।
कमरे के अंदर आवाज भी नहीं गूंजती है। कमरे की दीवारों, फर्श और छत को बनाने में फाइबर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है ताकि आवाज न गूंजे। कमरे की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई 21-21 फीट हैं। यह कमरा 68 कंपन रोकने वाली स्प्रिंग पर बना है। इमारत के दूसरे हिस्से से अलग रखने के लिए इस कमरे को अलग फाउंडेशन स्लैब पर बनाया गया है।
कमरे के अंदर, फर्श उसी स्टील केबल से बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल फाइटर जेट्स की ध्वनि को रोकने के लिए किया जाता है। क्योंकि जब एयरक्राफ्ट कैरियर पर उतरते हैं, तो नीचे जाली सी बन जाती है। कंपनी के इंजीनियर गोपाल ने कहा कि इस परिसर में ऐसे सात साउंड चैंबर बनाए गए हैं। कंपनी के पास कुल 25 से ज्यादा ऐसे चैंबर हैं। हम हमारे हर उपकरण में आवाज को महत्व देते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट के इंजीनियर हुंद्राज गोपाल ने कहा कि इस कमरे को हेडफोन और माउस बटन की आवाज का परीक्षण करने के लिए बनाया गया है। परीक्षण से हम इन उपकरणों को ध्वनि की परिस्थिति के अनुकूल बनाते हैं। कुछ लोग इस कमरे में आते हैं औैर एक मिनट भी रुक नहीं पाते। यहां इतना सन्नाटा होता है कि लोग घबराने लगते हैं।