Breaking News

इस कलाकार ने बनाया सुई के छेद से छोटा तिरंगा और नक्शा….

उदयपुर, राजस्थान में उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी, विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इक़बाल सक्का ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश को समर्पित करने के लिए सुई के छेद से आर पार होने वाला विश्व का सबसे छोटा और सोने का भारत का नक्शा और तिरंगा झंडा बनाया है।

डा सक्का ने 0.00 मिली ग्राम सोने में सिर्फ दो मिली मीटर का भारत का नक्शा और साथ में एक मिलीमीटर का तिरंगा झंडा बनाया है। इस कलाकृति को सुई की नोक पर सजाकर राष्ट्रभक्ति का अनूठा परिचय दिया है।

डा सक्का ने बताया कि विश्व की सबसे छोटी इन कलाकृतियों को देश के राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय नई दिल्ली को भेंट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कला एवं सांस्कृतिक मंत्री एवं राष्ट्र आधुनिक कला संग्रहालय के महासचिव को पत्र भी लिखा है।