इस क्राइम शो की मेजबानी करेंगे अभिनेता अमन वर्मा …

मुंबई, अभिनेता अमन वर्मा को अपराध पर आधारित आगामी टीवी शो खाकी एक वचन के लिए अनुबंधित किया गया है। उन्होंने कहा कि वह ऐसे शो का हिस्सा बनकर खुश हैं, जो पुलिस बल के अच्छे कामों को दिखाता है। खाकी एक वचन में देश के पुलिस अधिकारियों के अच्छे कामों को दर्शाया गया है। हर एपिसोड में उन सरकारी अधिकारियों के कामों को दिखाया जाएगा, जो इंसाफ के लिए अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हैं।

अमन ने अपने बयान में कहा, मैं सैन्य पृष्ठभूमि से आता हूं और इसलिए मैं नौसेना, सेना और पुलिस अधिकारियों के जीवन के बारे में जानता हूं। अपनी पारिवारिक जड़ों को देखते हुए मैं हमेशा से सेना में जाना चाहता था, लेकिन मैं अभिनेता बन गया। उन्होंने कहा कि अभिनय के पेशे में काम करते हुए उन्हें अपने सपने को सच करने का मौका मिला, जहां उन्हें सरकारी अधिकारी की वर्दी पहनने का अवसर मिला। यह शो 10 जुलाई से बिग मैजिक पर प्रसारित होगा।

Related Articles

Back to top button