Breaking News

इस क्रिकेटर पर हुआ जानलेवा हमला, पुलिस जुटी जांच में……….

नई दिल्ली, इंडिया क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के मीडियम पेसर परविंदर अवाना पर ग्रेटर नोएडा में अज्ञात लोगों द्वारा हमला करने की खबर सामने आई है. अवाना के साथ मारपीट हुई है. ग्रेटर नोएडा में उनको 5 लोगों ने पीटा. हमलावर फरार हो गए और पुलिस जांच में जुटी है. 31 वर्ष के अवाना इंडियन प्रीमीयर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हैं.

घटना थाना कासना के साइड फ़ॉर क्षेत्र की  है. भारतीय क्रिकेटर परविंदर अवाना एक बर्फ फैक्ट्री से बर्फ ले रहे थे. तभी वहां कार सवार कुछ लोगों ने एक लड़का के साथ मारपीट की. इसके बाद बदमाश झगड़ा कर गाड़ी से भाग रहे थे. परविंदर अवाना अपनी गाड़ी से बर्फ लेकर जा रहे थे. उनकी गाड़ी ने बदमाशों की गाड़ी को ओवर टेक किया तो बदमाशों ने समझा कि परविंदर अवाना उनका पीछा कर रहे हैं. इसलिए बदमाशों ने गाड़ी ओवरटेक कर परविंदर अवाना को रोककर हमला कर दिया.

परविंदर अवाना ने बताया कि वो आज ही हरिद्वार से कावड़ लेकर आए थे. हम आइस बाथ के लिए बर्फ लेने गए गए थे. वहां पर कार सवार बदमाश एक लड़के को पीट रहे थे. इसके बाद वो लोग वहां से भागने लगे. तभी मेरी गाड़ी में बर्फ रख दी गई जिसे लेकर मैं अपने फार्म हाउस के लिए निकला. मेरी गाड़ी ने उनकी गाड़ी को ओवर टेक किया तो शायद उन्हें लगा मैं उनका पीछा कर रहा हूं. इसके बाद उन्होंने मेरी गाड़ी को ओवर टेक कर रोक लिया और हम पर हमला बोल दिया. हमारी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया.

चौकी प्रभारी यतेन्द्र यादव ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है. वहां पर लगे सीसीटीवी फुटैज को भी जांच की जा रही है. अभी तक परविंदर अवाना और उनके साथियों ने गाड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. इन लोगों के साथ मारपीट की गई है. इनका मेडिकल कराया जा रहा है.