इस टीवी के पत्रकार की गोली मारकर हत्या

इस्लामाबाद, कराची के उत्तरी नजीमाबाद इलाके में शुक्रवार सुबह पाकिस्तान के चर्चित समा टीवी के एक पत्रकार की कथित तौर पर सशस्त्र लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

समाचार पत्र डॉन के मुताबिक एसएसपी सेंट्रल उस्मान मरूफ ने बताया कि 45 वर्षीय पत्रकार की पहचान अथर मतीन के रूप में हुई है। वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद उत्तरी नजीमाबाद इलाके में घर लौट रहा थे, तभी उन्हें शाह मेडिकल अस्पताल के ब्लॉक-ए के पास मोटरसाइकिल पर सवार कुछ हथियारबंद लुटेरों ने घेर लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लुटेरों ने मतीन को लूटने की कोशिश की और जब उन्होंने विरोध किया, तो उनके बीच हाथापाई शरू हो गई और लुटेरों ने मतीन को गोली मार दी।

मतीन के शव को पोस्टमार्टम और अन्य चिकित्सकीय कानूनी औपचारिकताओं के लिए अब्बासी शहीद अस्पताल भेज दिया गया।
एसएसपी ने कहा कि बंदूकधारियों ने अपनी मोटरसाइकिल भी अपराध स्थल पर छोड़ दी और एक व्यक्ति से उसकी बाइक छीन कर फरार हो गए।

सिंध के राज्यपाल इमरान इस्माइल और मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने भी घटना का संज्ञान लिया और कराची के अतिरिक्त महानिरीक्षक को हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया और उनसे रिपोर्ट मांगी।

Related Articles

Back to top button