इस डांस रियलिटी शो में जल्द नजर आएंगी महिला क्रिकेट टीम की यह खिलाड़ी

 

मुम्बई, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज और हरमनप्रीत कौर अब एक डांस रियलिटी शो डांस प्लस-3 में बतौर मेहमान नजर आयेंगी। शो में शामिल होने को लेकर हरमनप्रीत का कहना है कि बल्लेबाजी के अलावा उन्हें डांस करना बेहद पसंद है।

इस महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने कहा, डांस से मुझे हमेशा प्यार रहा है और मैं खुद इस शो को देखती हूं और वह भी पहले सत्र से, मैचों के लिए बाहर रहने के दौरान भी मैं इस शो के एपीसोड देखना नहीं भूलती।

हरमनप्रीत ने कहा, ये शो उनमें से एक है, जिसमें सच्ची प्रतिभाएं दिखायी जाती हैं और इसे देखने वाला प्रतियोगी की कड़ी मेहनत का अंदाजा लगा सकता है। प्रतिभागियों की प्रस्तुति को सामने बैठकर देखना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। वहीं मिताली क्रिकेटर बनने से पहले डांसर बनना चाहती थीं। इसलिए वह इस शो को लेकर उत्साहित हैं।

Related Articles

Back to top button