हम सभी अपने घर को नई लुक देने के लिए घर में कुछ न कुछ काम करवाते ही रहते है। आज हम आपको घर को स्टाइलिश लुक देने के लिए स्पेशल डिजाइन के रैक के बारे में बताएगें। इसलिए अगर आप भी अपने घर की इंटीरियर लुक बदलना चाहते हैं तो इस तरह के रैक ही बनवाए। यह रैक आपके घर के इंटीरियर में भी चार चांद लगा देती है।
- मल्टी पर्पज रैक अगर आपके घर में जगह कम और सामान ज्यादा है तो ऐसे में आप जगह के हिसाब से मल्टीपर्पज रैक बनाए। जैसे कि बैड रूम, स्टडी टेबल कम, रैक का काम ज्यादा दें। इसी तरह डाइनिंग रूम के लिए डाइनिंग टेबल कम रैक और आयरन बोर्ड कम रैक लगें।
- रैक की देखरेख करना घर में ऐसी रैक लगवाएं जिसमें आप ज्यादा सामान स्टोर कर सकें और उसकी साफ-सफाई करनी भी आसान हो।
- शेल्फ में स्लाइडिंग डोर हो घर की इंटीरियर लुक बदलते समय ध्यान में रखें कि डाइनिंग रूम में जो रैक रखें उनमें कम से कम एक शेल्फ में स्लाइडिंग डोर जरीर लगी हो। इसमें आप डेकोरेटिव आयटम्स क्रॉकरी रख सकती हैं।
- रॉयल इंटीरियर आजकल मार्केट में घर की इंटीरियर लुक बदलने के लिए बहुत सारी सुंदर डिजाइंस वाली रैक्स देखने को मिलती है। अगर आपके घर की इंटीरियररॉयल है तो घर में वॉलनट वुडेन कार्विग वाली रैक बहुत ही अच्छी लगेगी।