मुजफ्फरनगर, जिले के कमालपुर गांव में एक दलित युवक को गला घोंट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान पंकज कुमार उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। युवक का शव शाहपुर थाना अंतर्गत कमालपुर गांव में एक ट्यूबवेल के पास मिला था।
उन्होंने यह भी बताया कि युवक बुधवार रात से लापता था और गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। सिंह ने बताया कि पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।