इस दुल्हन की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की सारी हीरोइनें पीछे….
November 27, 2018
नई दिल्ली, सोशल मीडिया का ऐसा कोई प्लेटफॉर्म नहीं बचा जहां इस शादी की चर्चा न हुई हो लेकिन दीपिका से भी सुंदर एक और लड़की की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. इसकी खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की सारी हीरोइनें पीछे हैं। यह भी एक दुल्हन है.
इंटरनेट पर बर्फ की एक दुल्हन- सड्डी जूलिएट (हमारी जूलिएट) की तस्वीर वायरल हो रही है. सोने की भारी जूलरी, बड़ी पलकें और चमकदार लाल दुपट्टा, कनाडा में बनी इस बर्फ की महिला को बेहद आकर्षक बना रहा है. शायद यहीं कारण है कि पिछले कुछ दिनों से ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
ब्लॉग TO के मुताबिक इस ‘देसी स्नो गर्ल’ को ब्रैम्पटन निवासी जस्सू किंगरा ने हाथ से बनाया है. जस्सू ने बताया, “मेरी दोस्त दलजीत भारत से यहां आई है. ब्रैम्पटन में उसकी यह पहली सर्दी है. उसने मुझे बुलाया और बताया कि वह बर्फ की गुड़िया बनाना चाहती है और मुझसे पूछा कि यह कैसे बनेगी. मैंने उसे अपने घर बुलाया. इसके बाद जस्सू की दो छोटी बहनों के साथ दलजीत ने सड्डी जूलियट को बनाया, जिसकी तस्वीर जस्सू ने सोशल मीडिया पर शेयर की. देखते ही देखते इसकी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होने लगी.