lectहवाना, उत्तरी अमेरिकी देश क्यूबा को 43 वर्षों बाद प्रधानमंत्री मिला है। राष्ट्रपति मिगुएल दियाज.कैनेल के प्रस्ताव पर पर्यटन मंत्री मैनुअल मारेरो को शनिवार को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।
इससे पहले श्री मारेरो क्यूबा के पर्यटन मंत्री के पद पर कार्यरत थे। 1976 में क्यूबा में प्रधानमंत्री पद को हटा दिया गया था और अब 43 वर्षों बाद राष्ट्रपति मिगुएल दियाज.कैनेल ने नये संविधान के अनुसार फिर से इस पद को स्थापित किया है।
नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ;56 एक आर्किटेक्ट इंजीनियर है और उन्होंने होलगुइन प्रांत में गाविओटा टूरिज्म ग्रुप में निवेशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। वह वर्ष 2004 में पर्यटन मंत्री बने।
इसके अलावा छह अन्य उपप्रधानमंत्री भी नियुक्त किये गये हैं जिनमें कमांडर रैमिरो वाल्डेस भी हैं जो क्यूबा क्रांति के नेताओं में से एक हैं। कमांडर रैमिरो वाल्डेस पूर्व राष्ट्रपति फिदेल और राउल कास्त्रो के करीबी सहयोगी भी करीबी सहयोगी भी रहे हैं।