Breaking News

इस देश ने बढ़ाई भारत की चिंता…

नई दिल्ली,इस देश ने  भारत की चिंता बढ़ा दी है.  भारत के साथ डोकलाम विवाद के बाद पड़ोसी देश चीन की नज़र अब भूटान पर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी सेना ने डोकलाम के पास भूटान सीमा पर कुछ जमीन का अतिक्रमण कर बंकर बनाया है. भारत सरकार को फिक्र है कि कहीं भूटान के रास्ते अब चीन के साथ डोकलाम जैसा दूसरा सीमा विवाद न हो जाए.

सूत्रों के मुताबिक, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने दिसंबर के आखिर में भूटान की सीमा पर बसे चरिथांग घाटी के पास अतिक्रमण किया और बंकर बनाए. भारतीय सुरक्षा अधिकारियों ने मौजूदा हालत पर चर्चा करने के लिए बीते दिनों एक मीटिंग भी की थी. चीन और भूटान के बीच सीमा विवाद डोकलाम विवाद की याद दिलाता है.

73 दिन तक चला डोकलाम विवाद 16 जून 2017 को तब शुरू हुआ था, जब इंडियन ट्रूप्स ने वहां चीन के सैनिकों को सड़क बनाने से रोक दिया था. इस इलाके का भारत में नाम डोका ला है, जबकि भूटान में इसे डोकलाम कहा जाता है. चीन दावा करता है कि ये उसके डोंगलांग रीजन का हिस्सा है. भारत-चीन के बीच 3488 किमी लंबी बॉर्डर है. इसका 220 किमी हिस्सा सिक्किम में आता है.