मॉस्को, रूस ने देश में निर्मित तीसरी कोविड-19 वैक्सीन कोविवैक लॉन्च कर दी है। वैक्सीन एम्पल के पहले पैकेज पर 0001 लिखा गया है।
सरकार ने यहां एक बयान में कहा, “ इसका मतलब है कि रूस की तीसरी वैक्सीन आम लोगों में वितरित करने के लिए आ गयी है। यह आगामी दिनों में क्षेत्रों में उपलब्ध हो जायेगी। ”