सियोल, उत्तर कोरिया ने अपने ‘सुपर लार्ज मल्टीपल राकेट लॉन्चर सिस्टम’ का नया सफल परीक्षण किया है। वहां के सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
दक्षिण कोरिया की सेना ने गुरुवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने दक्षिणी प्योंगन प्रांत से कम दूरी की दो मिसाइलें प्रक्षेपित की। दोनों मिसाइलों ने लगभग 370 किमी की दूरी तय की। यदि इस परीक्षण की पुष्टि होती है तो पनडुब्बी आधारित मिसाइल क्षमता से कोरियाई प्रायद्वीप का सैन्य संतुलन बदल जाएगा।
उत्तर कोरिया की ‘कोरियन सेन्ट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) की खबर के अनुसार गुरुवार का परीक्षण प्रक्षेपकों की सुरक्षा जांच करने के लिए किया गया था। केसीएनए ने बताया कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने हालिया परीक्षण पर संतोष जताते हुए टीम को बधाई दी है। उन्होंने इसके पहले किए गए परीक्षणों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी की थी।