इस परिवार के नौ लोगों की हत्या…..

मेक्सिको सिटी, उत्तरी मेक्सिको में एक अमेरिकी परिवार की तीन महिलाओं तथा तीन बच्चे समेत कम से कम नौ लोगों की एक मादक पदार्थ तस्कर समूह द्वारा घात लगाकर हमले में हत्या कर दी गयी।

अधिकारियों ने कहा कि परिवार के सभी सदस्य चिहुआहुआ स्टेट में रहते थे और मूल रूप से अमेरिकी नागरिक थे। सभी सदस्य सोमवार दोपहर को चिहुआहुआ से सोनोरात स्टेट की तरफ दो वाहनों से जा रहे थे की तभी तसकरों के एक समूह ने उन पर हमला कर दिया।

मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने इस घटना पर कहा, “ परिवार शायद गलती से एक आपराधिक समूह का शिकार बन गया जो इलाके को अपने कब्जे में करने के लिए लड़ाई कर रहे है।

”प्राप्त जानकारी के अनुसार तस्करों के समूह द्वारा उनके वाहनों पर गोलीबारी में पीड़ितों की मौत हो गई और बाद में उनके वाहनों को आग लगा दी गई। हमले में छह बच्चे घायल भी हुए है।

Related Articles

Back to top button