इस पर्व को मनाने के लिए पाकिस्तान जायेगा सिख जत्था

अमृतसर, गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मनाने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से सिख श्रद्धालुओं का जत्था 21 नवंबर को पाकिस्तान भेजा जायेगा।

शिरोमणि समिति के प्रवक्ता दिलजीत सिंह बेदी ने बताया कि जत्थे के साथ जाने वाले 1694 श्रद्धालुओं ने अपने पासपोर्ट शिरोमणि समिति के पास जमा करवाए थेए जिनमें से 1630 श्रद्धालुओं काे वीजा मिला है। उन्होंने बताया कि जत्था प्रकाश पर्व मनाने और अलग.अलग गुरुधामों के दर्शन करने के पश्चात 30 नवंबर को देश वापस लौटेगा।

बेदी ने बताया कि 21 नवंबर को जत्था श्री ननकाना साहिब में पहुंचेगा जहां से 22 नवंबर को गुरुद्वारा सच्चा सौदा साहिब मंडी चूहड़काना के दर्शन करने के उपरांत शाम को फिर श्री ननकाना साहिब में लौट आएगा। 23 नवंबर को श्री ननकाना साहिब में प्रकाश पर्व मनाया जायेगा जबकि 24 नवंबर को श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब में जाएंगे। इसी तरह श्रद्धालु गुरुद्वारा डेरा साहिब लाहौरए गुरुद्वारा रोड़ी साहिब एमनाबाद और गुरुद्वारा श्री करत रपुर साहिब के भी दर्शन करेंगे।

Related Articles

Back to top button