अन्नाद्रमुक नेताओं ओ. पनीरसेल्वम और के पलानीस्वामी ने तूतीकोरिन जिले से संबद्ध 140 पार्टी पदाधिकारियों को संगठन को बदनाम करने के आरोप में आज पार्टी से निकाल दिया. एक संयुक्त बयान में दोनों नेताओं ने जिले में अन्नाद्रमुक की विभिन्न संगठनात्मक इकाइयों से संबद्ध 144 पदाधिकारियों को निकाले जाने की घोषणा की.
अन्नाद्रमुक के समन्वयक पनीरसेल्वम और इसके सह-समन्वयक पलानीस्वामी ने बयान में कहा कि पार्टी सिद्धांतों के खिलाफ जाने और अन्नाद्रमुक को बदनाम करने के कारण उक्त व्यक्तियों को पार्टी से निकाला जाता है.उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से निष्कासित व्यक्तियों से किसी तरह का कोई संबंध नहीं रखने को कहा.
इससे पहले भी वे कई पदाधिकारियों को पार्टी से निकाल चुके हैं और दिनाकरण के कई करीबी सहयोगियों से पार्टी पद छीन चुके हैं. कल उन्होंने पार्टी की कांचीपुरम इकाई से जुड़े 53 लोगों तथा अन्नाद्रमुक की ट्रेड यूनियन इकाई से जुड़े पांच अन्य लोगों को निष्कासित कर दिया था.