मुंबई, करण जौहर की हाल ही में आई फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में बेहद लोकप्रिय रहे गीत बुल्लेया गाने वाले अमित मिश्रा ने धारावाहिक इस प्यार को क्या नाम दूं के शीर्षक गीत को अपनी आवाज दी है। टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर इससे पहले प्रसारित हो चुके धारावाहिक के बीते दो संस्करणों के शीर्षक गीतों को भी काफी सराहना मिली थी।
मिश्रा ने कहा, मैंने पहले शो के बारे में बहुत कुछ सुना है और जब निमार्ताओं ने आगामी संस्करण के शीर्षक गीत के लिए मुझसे संपर्क किया, तो मैंने बेहद उत्साह से इसे स्वीकार कर लिया। इस गीत को अनसुना नहीं किया जा सकता, क्योंकि इसमें काफी नयापन है और इसे बेहतरीन अंदाज में संगीतबद्ध किया गया है। अभिनेता वरुन सोबती शो के तीसरे संस्करण के साथ पांच साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।