नयी दिल्ली , मंगलवार पूर्वाह्न मध्यम तीव्रता का भूंकप का झटका महसूस किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के पास मंगलवार पूर्वाह्न मध्यम तीव्रता का भूंकप का झटका महसूस किया गया ।
राष्ट्रीय भूगर्भविज्ञान केन्द्र के अनुसार दस बजकर 51 मिनट पर आये इस भूकंप की तीव्रता 3.0 आंकी गयी।
इसका केन्द्र धर्मशाला से करीब नौ किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में जमीन में दस किलोमीटर की गहरायी में स्थित था। भूकंप से जानमाल के किसी नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।