इस फुटबाल प्लेयर की शादी की तैयारियों में जुटा उनका शहर

रोसारियो,  फुटबाल के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी और उनकी बचपन की प्रेमिका अंतोनेला रोकुजो की इस महीने होने वाली शादी के लिये उनकी गृहनगर तैयारियों में जुट गया है और इसमें कई नामचीन हस्तियों के शिरकत करने करने की उम्मीद है।

कोलंबिया की पापस्टार शकीरा ने कहा कि वह शादी में शामिल हो सकती है। वह मेस्सी के बार्सीलोना के साथी गेरार्ड पिक की पत्नी है। बार्सीलोना के लुई सुआरेज, नेमार, सेस्क फेब्रेगास और जावी हर्नांडिज भी यहां पहुंचेंगे। मेस्सी 30 जून को रोसारियो में विवाह करेंगे।

Related Articles

Back to top button