Breaking News

इस बंगले के नजदीक घूमता दिखा तेंदुआ

नासिक,  महाराष्ट्र के नासिक शहर में रविवार सुबह एक बंगले के पास एक तेंदुआ घूमता दिखा, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। गंगापुर थाने के एक अधिकारी ने कहा, “भीड़भाड़ वाले सावरकर नगर इलाके में स्थित बंगले में लगे सीसीटीवी में तेंदुए को देखा गया, जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने वन विभाग को इसकी सूचना दी।’’

उन्होंने कहा कि वन और पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर तलाशी ली। अधिकारी ने कहा कि अभी तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आया है। इससे पहले पुलिस ने बताया कि 25 जनवरी को भी इस इलाके में एक तेंदुआ घूमता दिखा था, जिसने एक स्थानीय नेता और दो मीडियाकर्मियों को घायल कर दिया था।

बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया था।  वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि नासिक जिले का पश्चिमी हिस्सा घने जंगलों से घिरा है, जहां तेंदुए, भेड़िये, लकड़बग्घे और लोमड़ी समेत कई तरह के जानवर रहते हैं।